पंचकूला: जिले के नागरिक अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत हो गई. इसकी जानकारी पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने दी. बताया जा रहा है कि मृतक चंडीगढ़ का रहने वाला था. 78 वर्षीय कोरोना मरीज मदन लाल की दो दिन पहले हालात काफी ज्यादा खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उनका कोरोना टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव पाया गया.
पंचकूला नागरिक अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत - कोरोना वायरस न्यूज पंचकूला
पंचकूला के नागरिक अस्पताल में चंडीगढ़ के एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद उनके शव को चंडीगढ़ ले जाया गया. जहां कोविड नॉर्म के तहत उनका अंतिम संस्कार किया गया.
पंचकूला नागरिक अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत
मंगलवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें कोविड ICU वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. इस दौरान मदन लाल की तबीयत खराब होती चली गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद उनके शव को चंडीगढ़ ले जाया गया और चंडीगढ़ सेक्टर 25 में कोविड नॉर्म के तहत अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़िए:पंचायत चुनाव में महिलाओं को दिया जाएगा 50% आरक्षण: नैना चौटाला