पंचकूला: JEE और NEET की परीक्षा को रद्द करने को लेकर पंचकूला में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया इंचार्ज शांतनु चौहान के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल के नाम का ज्ञापन सौंपा.
शांतनु चौहान ने कहा कि प्रदेश के कई नेता और मंत्री कोरोना संक्रमित हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में JEE और NEET की परीक्षा करवा कर बीजेपी सरकार 25 लाख छात्रों के भविष्य को खतरे में डाल रही है. शांतनु चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मांग है कि कोरोना के खतरे को भांपते हुए JEE और NEET की परीक्षा को रद्द किया जाए.