पंचकूला:हरियाणा में बीजेपी-जेजपी सरकार में हुए शराब घोटाले, रजिस्ट्री घोटाले और चावल घोटाले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वीरवार को पंचकूला उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया और उपायुक्त को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा.
कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि जहां कोरोना महामारी से प्रदेश लगातार जूझ रहा है. वहीं इस दौरान सरकार बड़े-बड़े अधिकारियों के साथ मिलकर अपना खेल खेलती रही और घोटालों को अंजाम देती रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने लूट करके हरियाणा प्रदेश को सैकड़ों-करोड़ों रुपये का नुकसान किया है.