पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे. जहां पर उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन का निरीक्षण किया.
निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से कुछ वेइंग मशीन खरीदने का विषय चल रहा है और जब इसके डेमो को देखने की बात हुई तो मैंने निर्णय लिया कि मैं स्वयं इसके डेमो को देखूंगा, जिसके बाद आज पंचकूला में वेइंग मशीन का डेमो देखा है.
सीएम खट्टर ने इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन का किया निरीक्षण मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्चुअल में वेइंग मशीन द्वारा कितने वेट का भार उठाया जा रहा है. इसकी तुलना की जाएगी और अगर इसके आंकड़े ठीक हुए तो निश्चित रूप से ये मशीन बहुत उपयोगी साबित होगी. उन्होंने बताया कि जिस मशीन का डेमो देखा है वो पोर्टेबल वेइंग मशीन है जिसको उठाकर कहीं पर भी ले जाया जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना का संक्रमण ना रुक पाना एक चिंता का विषय है और इस पर स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व अन्य विभाग लगे हैं और सरकार ने सख्ती भी की है और दिल्ली के आसपास के जिलों की मूवमेंट को रोका गया है ताकि कोरोना न फैले .
ये भी पढ़ें- जींद की छात्राओं की इस खोज से आत्मनिर्भर बनेगा भारत ! नीदरलैंड की जर्नल में छपेगा शोध पत्र