हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला: बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने की शिरकत - मनोहर लाल बयान महिला सुरक्षा

हरियाणा में सीआईडी विभाग को लेकर उठे विवाद पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस मामले में कुछ टेक्निकल इश्यू है और चौधरी देवीलाल के समय में भी सीआईडी और इंटेलिजेंस मुख्यमंत्री के पास ही था. इस मामले में टेक्निकल खामी है जिसे निकालने के बाद इसका समाधान जल्द हो जाएगा.

manohar lal khattar in panchkula
manohar lal khattar in panchkula

By

Published : Jan 10, 2020, 1:57 PM IST

पंचकूला: हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो व इंडियन पुलिस फाउंडेशन इंस्टिट्यूट के सहयोग से आज पंचकूला के सेक्टर-2 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में 'महिलाओं और बच्चों' की सुरक्षा के विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन के पहले सत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाई-बहन के रिश्ते पर बोलते हुए कहा कि सगोत्र विवाह को लेकर जैसा खाप कहती थी, वह सगोत्र विवाह साइंटिफिकलि प्रूफ हो चुका है. उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में भी गांव के अंदर लड़का लड़की एक दूसरे के नाम के आगे भाई या बहन लगाकर बोलते हैं.

पंचकूला में बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने की शिरकत.

वहीं सीआईडी विवाद पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में कुछ टेक्निकल इश्यू है और चौधरी देवीलाल के समय में भी सीआईडी और इंटेलिजेंस मुख्यमंत्री के पास ही था. उन्होंने कहा कि मनीराम गोदारा को भी सीआईडी विभाग नहीं दिया गया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में टेक्निकल खामी है जिसे निकालने के बाद इसका समाधान जल्द हो जाएगा.

ये भी पढे़ं: जानें क्यों किसानों को परंपरागत खेती छोड़ सब्जियों की फसल लगानी चाहिए?

ABOUT THE AUTHOR

...view details