पंचकूला: छत्तीसगढ़ के उद्योग एवं कमर्शियल टैक्स मंत्री कवासी लखमा ने पंचकूला में हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की और हरियाणा की नई गठबंधन सरकार बनने की बधाई दी. दोनों नेताओं ने रोजगार, कृषि, संस्कृति और उद्योग समेत कई विषयों पर चर्चा की.
मंत्री कवासी लखमा ने हरियाणा सरकार की गृह जिले में परीक्षा करवाने की योजना की सराहना की और इसे अपने राज्य में लागू करने की बात भी कही. इस दौरान कवासी लखमा ने हरियाणा सरकार की कामगारों का डाटा तैयार करने की प्रस्तावित योजना में भी दिलचस्पी दिखाई.