हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

दुष्यंत चौटाला से मिले छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री, हरियाणा सरकार के इस फैसले की तारीफ की - chattishgarh minister kawasi lakhma news

छत्तीसगढ़ के उद्योग एवं कमर्शियल टैक्स मंत्री कवासी लखमा ने पंचकूला में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की है.

kawasi lakhma

By

Published : Nov 21, 2019, 1:13 PM IST

पंचकूला: छत्तीसगढ़ के उद्योग एवं कमर्शियल टैक्स मंत्री कवासी लखमा ने पंचकूला में हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की और हरियाणा की नई गठबंधन सरकार बनने की बधाई दी. दोनों नेताओं ने रोजगार, कृषि, संस्कृति और उद्योग समेत कई विषयों पर चर्चा की.

मंत्री कवासी लखमा ने हरियाणा सरकार की गृह जिले में परीक्षा करवाने की योजना की सराहना की और इसे अपने राज्य में लागू करने की बात भी कही. इस दौरान कवासी लखमा ने हरियाणा सरकार की कामगारों का डाटा तैयार करने की प्रस्तावित योजना में भी दिलचस्पी दिखाई.

छत्तीसगढ़ के उद्योग एवं कमर्शियल टैक्स मंत्री कवासी लखमा ने दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की.

कवासी ने उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को 27-29 दिसंबर को रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए आमंत्रित भी किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग बहुत मेहनती हैं और छत्तीसगढ़ में विकास में भी बहुत से हरियाणवी लोग अच्छा योगदान दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जेजेपी-बीजेपी का गठबंधन अटूट, महाराष्ट्र में भी हरियाणा की तरह बनें स्थिर सरकार- डिप्टी सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details