पंचकूला:आज चैत्र नवरात्र का दूसरा दिन है. दूसरे दिन मां दुर्गा के मां ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जाती है. मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से व्यक्ति को अपने कार्य में सदैव विजय प्राप्त होता है. नवरात्र के दिनों में मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिलती है, इस बार कोरोना वायरस के चलते सभी धार्मिक स्थल बंद है.
लॉकडाउन के चलते सभी धार्मिक स्थल बंद
आपको बता दें कि मंदिरों में नवरात्रों की सारी विधियां और पूजन तो होंगे, लेकिन उनका दर्शन करने वाले भक्त नहीं होंगे. कोरोना वायरस के चलते देश के सारे मंदिर इस समय आम लोगों के लिए बंद हैं, मंदिर में सिर्फ पुजारी और पंडित ही पूजा अर्चना रहे है. ऐसे में चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन भी ना तो बाहरी लोग दर्शन कर सकेंगे, ना मंदिर के किसी आयोजन में हिस्सा ले सकेंगे.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण पूरे भारत में 21 दिनों तक लॉकडाउन घोषणा की गई है. दुकानों से लेकर बाजार और रेलवे से लेकर बसें सभी परिवहन बंद कर दिए गए है. सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद करने के आदेश दे दिए गए है.
भक्त यहां कर सकेंगे ऑनलाइन दर्शन
संभवत इतिहास में पहली बार होगा जब नवरात्रि के पवित्र दिनों में मंदिर के कपाट बंद है. इस दौरान माता के भक्त भी दर्शन नहीं कर पाएंगे, लेकिन पंचकूला मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने माता के भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन के अवसर दिए है.
अब भक्त ऑनलाइन माता के दर्शन कर पाएंगे. बता दें कि मनसा देवी मंदिर ने एक वेबसाइट जारी की है. इस वेबसाइट के जरीए भक्त मां दुर्गा के दर्शन कर सकते है. भक्त माता मनसा देवी की वेबसाइट www.mansadevi.org.in पर लाइव दर्शन कर सकेंगे.
दर्शन के लिए ये है समय-