पंचकूला: केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद रतन लाल कटारिया सोमवार को पंचकूला में रणदीप सुरजेवाला पर जमकर बरसे. कटारिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को आड़े हाथों लेते होते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला अपने साथ दो ट्रक झूठ के लेकर चलते हैं और उन ट्रकों को रास्ते में बढ़ाते हुए चलाता है.
'दो चुनाव हारने पर भी सुरजेवाला का नशा नहीं उतरा'
सांसद कटारिया ने कहा कि प्रजातंत्र में लोग फैसला करते हैं. चुनावों में दो बार सुरजेवाला को जनता ने पटखनी देकर बड़ा सबक सिखाया है और यदि रणदीप सुरजेवाला का अभी भी नशा नहीं उतरा, तो सुरजेवाला बड़ौदा में होने वाले उपचुनाव में आ जाएं, उसको वहां पर भी लोग बता देंगे. सारा दिन बेबुनियाद बातें करना और मोदी सरकार पर आरोप लगाना सुरजेवाला का काम है.
ये भी पढ़ें-रोहतक के सांपला गांव में फायर फाइटर मिला कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली में करता था काम