पंचकूला: सेक्टर 8 में एक बुजुर्ग महिला से स्नैचिंग करने का मामला सामने आया है. मामला उस वक्त का है जब बुजुर्ग महिला सैर करके अपने घर की ओर लौट रही थी, कि तभी गली के मोड़ पर घात लगाए बैठे बाइक सवार दो युवकों ने महिला के गले से सोने की चेन झपटी और फरार हो गए. वहीं ये स्नैचिंग का मामला सीसीटीवी में कैद हो गया.
सीसीटीवी फुटेज में आप साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार से दो युवक गली में रेकी करने के बाद गली के मोड़ पर खड़े हो जाते हैं और बुजुर्ग महिला का उन तक पहुंचने का इंतजार करते हैं.
बुजुर्ग महिला से स्नेचिंग की वारदात सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद, देखें वीडियो फुटेज में आप साफ देख सकते हैं जैसे ही महिला उन बाइक सवार दो लुटेरों के पास से निकलती है तभी उनमें से एक बाइक सवार युवक महिला के गले से सोने की चेन झपट कर बाइक की ओर भागता है और तभी दोनों स्नैचर बाइक पर सवार होकर फरार हो जाता है. वहीं बुजुर्ग महिला ने पुलिस में मामले की शिकायत दे दी है.
सायर जोशी नामक पीड़ित बुजुर्ग महिला ने बताया कि दोनों आरोपी बाइक पर सवार हो कर आए थे और दोनों आरोपियों ने अपना मुंह भी ढका और हाथों में ग्लव्स भी पहने हुए थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-नशे के मामले में सबसे आगे निकला सिरसा जिला, देखिए ये रिपोर्ट