हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा कोरोना का प्रभाव, ठीक होने में लगेगा वक्त- रजा मुराद - अभिनेता रजा मुराद बयान सुशांत केस

बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद सेक्टर-7 में अपने पुराने मित्र बॉबी सिंह से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना ने बॉलीवुड पर काफी असर डाला है.

raja muraad on opening of theaters
raja muraad on opening of theaters

By

Published : Oct 15, 2020, 9:34 AM IST

पंचकूला:बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद बुधवार को पंचकूला में अपने मित्र से मिलने पहुंचे. यहां वे पत्रकारों से भी रूबरू हुए. सुशांत सिंह राजपूत मामले पर बोलते हुए रजा मुराद ने कहा कि हर इंसान का अपने सोचने का एक अलग नजरिया होता है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग फेलियर मिलने के बाद काफी संवेदनशील होते हैं, वे फैलियर्स को स्वीकार नहीं कर पाते, दिमाग पर ज्यादा प्रेशर ले लेते हैं. इसलिए कई बार गलत कदम उठा लेते हैं.

रजा मुराद ने कहा कि अगर दर्शक आपको पसंद कर रहे हैं, तो उससे बड़ा कोई अवार्ड नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व पर गहरा असर हुआ है. फिल्म इंडस्ट्री पर भी इसका बहुत प्रभाव हुआ है, सारा काम ठप हो गया है, फिल्में नहीं बन रही हैं. उन्होंने कहा कि ये समय की बात है यदि अच्छा वक्त नहीं रहा तो बुरा भी नहीं रहेगा.

बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद बुधवार को पंचकूला में अपने मित्र से मिलने पहुंचे

उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म हो रहा है और स्थिति को नॉर्मल होने में साल-डेढ़ साल और लग जाएंगे. वहीं सिनेमाघर खुलने को लेकर रजा मुराद ने कहा कि थिएटर में लोग जाने से घबराएंगे. फिलहाल थिएटर 50 प्रतिशत की कैपेसिटी में खुलेंगे और जो रेवेन्यू पहले आता था वह कुछ प्रतिशत कम हो जाएगा और कोरोना महामारी के डर से लोग भी अपने परिवार के सदस्यों को थिएटर में फिल्म देखने जाने से रोकेंगे.

ये भी पढ़ें-गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों से बीजेपी की ट्रैक्टर यात्रा का विरोध करने की अपील की

ABOUT THE AUTHOR

...view details