पंचकूला: हरियाणा में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. हर पार्टी का नेता अपनी-अपनी लोकसभा से दावेदारी पेश करने में लगा है. अंबाला लोकसभा से बीजेपी के सांसद रतन लाल कटारिया ने एक बार फिर अंबाला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है.
अंबाला लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद कटारिया ने ठोका दावा - election
कटारिया का कहना है कि टिकट का बंटवारा संगठन तय करता है और अगर संगठन अम्बाला लोकसभा से उनका नाम तय करता है तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और यदि संगठन उनको कोई और जिम्मेदारी देता है तो उसके लिए भी वे तैयार है.
कटारिया का कहना है कि टिकट का बंटवारा संगठन तय करता है और अगर संगठन अम्बाला लोकसभा से उनका नाम तय करता है तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और यदि संगठन उनको कोई और जिम्मेदारी देता है तो उसके लिए भी वे तैयार है.
राहुल गांधी के कल से हरियाणा में शुरू हो रहे दौरे पर बोलते हुए सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि 2019 के इस लोकसभा चुनाव में इस बार राहुल गांधी को कोई भी गंभीर रूप से नहीं ले रहा है. जहां-जहां राहुल गांधी के कदम पड़े वहां पर कांग्रेस का बंटाधार हुआ है. उन्होंने कहा कि राहुल चाहे कहीं पर भी चले जाएं जनता उनको सुनने वाली नहीं है और ना ही राहुल गांधी के पास कोई कार्यक्रम और ना ही कोई नीति है.