पंचकूला:पंचकूला नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 5 से बीजेपी उम्मीदवार जय कौशिक ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 600 मतों से हराया. अपनी जीत के बारे में बात करते हुए जय कौशिक ने कहा कि वे जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ कांग्रेस की कोई टक्कर नहीं थी.
उन्होंने कहा कि वार्ड में जो भी समस्याएं हैं. जिन्हें कांग्रेस ने अब तक दूर नहीं किया है. उन सभी को दूर किया जाएगा. जय कौशिक ने कहा कि अपने वार्ड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना उनकी पहली प्राथमिकता है. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर बात करते हुए कहा कि किसान आंदोलन की वजह से उनके मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ा है.