हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला में मरे हुए 10 कौवों की बर्ड फ्लू रिपोर्ट आई नेगेटिव - हरियाणा मृत कौवें बर्ड फ्लू रिपोर्ट नेगेटिव

हरियाणा में बीते दिनों मरे 10 कौवों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वन विभाग ने राहत की सांस ली है.

haryana dead crow report negative
haryana dead crow report negative

By

Published : Jan 22, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 4:57 PM IST

पंचकूला: बीते दिनों हरियाणा में मरे करीब 10 कौवों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जालंधर लैब से बर्ड फ्लू की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वन विभाग ने राहत की सांस ली है. हालांकि बर्ड फ्लू से ग्रस्त मुर्गियों के सैम्पल पॉजिटिव आ चुके हैं.

प्रदेश के पक्षियों में बर्ड फ्लू ना हो, इसको लेकर वन विभाग पैनी नजर रखे हुए हैं. वहीं पंचकूला के रायपुररानी व बरवाला एरिया के जिन पोल्ट्री फार्म के पक्षियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उन्हें फिलहाल बंद किया कर दिया गया है और बड़ी संख्या में पक्षियों को मारकर जमीन में भी दबाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-मनुष्यों के लिए कितना खतरनाक है बर्ड फ्लू? एक्सपर्ट से जानें बचने के उपाय

वन्य प्राणी विभाग के चीफ कंजर्वेटर एमएल राजवंशी का कहना है कि कौवों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पक्षियों की सभी करीब प्रजातियों पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि पक्षियों की हर रोज की रिपोर्ट ली जा रही है, ताकि पक्षियों में इस रोग के फैलने की जानकारी समय से मिल सके.

बता दें कि, प्रदेश के सुल्तानपुर और भिंडावास में साइबेरियन पक्षी हजारों की संख्या में आए हैं. ये हर साल कई राज्यों की सीमाओं के ऊपर से हरियाणा तक पहुंचते हैं. देहात में कई गांवों में भी पक्षी सर्दियों में आते हैं और गर्मियों से पहले लौट जाते हैं.

ये भी पढ़ें-करनाल: बर्ड फ्लू सैंपल की प्राइमरी रिपोर्ट आई पॉजिटिव, प्रशासन को कंफर्मेटरी रिपोर्ट का इंतजार

Last Updated : Jan 22, 2021, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details