पंचकूला: गुरुवार को सेक्टर 23 स्थित डंपिंग ग्राउंड के पास एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस ने डंपिंग ग्राउंड के पास नाका लगाया हुआ था.
एक बाइक सवार ट्रैफिक पुलिस नाके की तरफ आ रहा था और जैसे ही उसने देखा कि सामने ट्रैफिक पुलिस का नाका लगा हुआ है तो उसने अचानक से बाइक की ब्रेक लगा दी. वहीं पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.
दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत जिस ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार शख्स को टक्कर मारी वो रेत से भरा हुआ था. जिसके चलते ट्रैक्टर चालक से अचानक ब्रेक नहीं लग सके और ये हादसा हो गया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल के मुर्दा घर मे रखवा दिया है. फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे कम और नुकसान ज्यादा, छात्रों-अभिभावकों ने बताई अपनी पीड़ा