पंचकूला: नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में शहर को टॉप 20 में लाने के लिए एक बेस्ट एक्सचेंज कार्यक्रम शुरू किया है. जोकि देश में अपनी तरह का एक पहला और अनोखा कार्यक्रम है. संपूर्ण स्वच्छता और आईईसी कार्यक्रम के तहत ये मुहिम निगम द्वारा शुरू की गई है जिसके तहत वेस्ट एक्सचेंज पर निगम लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठा रहा है.
प्लास्टिक की बोतलों के बदले दूध
इसके तहत 10 प्लास्टिक बोतलों के बदले आधा किलो दूध का पैकेट दिया जाएगा, 7 बोतल या 500 ग्राम प्लास्टिक के बदले 200 ग्राम दही और 5 प्लास्टिक बोतल या 500 ग्राम प्लास्टिक के बदले 1 ब्रेड फ्री दी जाएगी.
पंचकूला नगर निगम की अनोखी पहल, देखें वीडियो इन वीटा बूथ पर कर सकतें है एक्सचेंज
फिलहाल ये वेस्ट एक्सचेंज ऑफर सेक्टर 7,8, 9 और 11 में बने वीटा बूथ पर शुरू किया गया है जिसे भविष्य में सभी वीटा बूथ के ऊपर लागू किया जाएगा.
पंचकूला के सेक्टर 11 में बने वीटा बूथ के मालिक ने बताया कि नगर निगम की इस पहल के बाद लोग घरों से प्लास्टिक की बोतल लाकर कचरा संग्राम में डाल रहे हैं और इसके बदले में दूध की थैली ले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हालांकि अभी इस मुहीम से जुड़ने के लिए कम लोग आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से नागरिक प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करने को लेकर भी जागरूक होंगे.
पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहर वासियों को प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के बारे में जागरूक करना है. साथ ही उन्होंने नगर निगम द्वारा चलाई गई इस वेस्ट एक्सचेंज कार्यक्रम की सराहना की और इसे एक अच्छी पहल बताया.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: डिप्टी सीएम ने सुनी दिव्यांग की गुहार, एक आदेश पर कौशलेंद्र को मिली सरकारी नौकरी