पंचकूला: प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए आयुष विभाग द्वारा लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने एवं जिले के नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान का शुभारम्भ नगराधीश सुशील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर पब्लिसिटी वाहन को रवाना करके किया. बता दें कि ये प्रचार अभियान 23 मई तक जारी रहेगा.
नगराधीश सुशील कुमार ने बताया कि ये प्रचार वाहन जिले के प्रत्येक गांव के साथ नगर निगम क्षेत्र को कवर करते हुए. प्रतिदिन 12 से 15 गांवों का दौरा कर लोगों को जागरूकर एवं सचेत करने का काम करेगा. उन्होंने बताया कि 13 से 15 मई तक नगर निगम के सभी सेक्टरों के अलावा देवीनगर, फतेहपुर, महेशपुर, अभयपुर, बुढनपुर, खडक मंगोली, भैंसा टीबा, एमडीसी, सकेतड़ी में प्रचार प्रसार किया जाएगा.
इसके बाद 16 मई को इशर नगर नजदीक सीआरपीएफ, दमदमा, पाटन, भोडिया, धतोगड़ा, कजियाना, जनौली, नौलटा, भवाना, 18 मई को ककराला, बागवाली, बागवाला, ठरवा, जासपुर, मौली, नटवाल, टोडा गांवों में प्रचार प्रसार किया जाएगा.