पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना मरीजो की संख्या में लगातार अजाफा देखने को मिल रहा है. जिले में सोमवार से मंगलवार तक 26 नए मामले सामने आए. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि 26 नए कोरोना मरीजों में से 7 कोरोना मरीज सेक्टर 10 स्थित एक्सिस बैंक के कर्मचारी हैं. वहीं कुछ मरीज पंचकूला सेक्टर 4, सेक्टर 9, कालका और पिंजौर से सामने आए हैं.
सीएमओ ने बताया कि जिस एक्सिस बैंक की शाखा में 7 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं. उसे सैनिटाइज करवाया जा रहा है. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजो के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजो के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके और उनके सैंपल लेकर भेजे जांच के लिए भेजे जा सकें.