हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला: एक्सिस बैंक के 10 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव - पंचकूला कोरोना वायरस अपडेट

पंचकूला में कोरोना वायरस के 26 नए मामले सामने आए. जिनमें से 10 कोरोना मरीज एक्सिस बैंक के कर्मचारी पाए गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.

Axis Bank employees found Corona positive in Panchkula
पंचकूला एक्सिस बैंक के 10 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 11, 2020, 5:43 PM IST

पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना मरीजो की संख्या में लगातार अजाफा देखने को मिल रहा है. जिले में सोमवार से मंगलवार तक 26 नए मामले सामने आए. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि 26 नए कोरोना मरीजों में से 7 कोरोना मरीज सेक्टर 10 स्थित एक्सिस बैंक के कर्मचारी हैं. वहीं कुछ मरीज पंचकूला सेक्टर 4, सेक्टर 9, कालका और पिंजौर से सामने आए हैं.

पंचकूला एक्सिस बैंक के 10 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

सीएमओ ने बताया कि जिस एक्सिस बैंक की शाखा में 7 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं. उसे सैनिटाइज करवाया जा रहा है. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजो के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजो के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके और उनके सैंपल लेकर भेजे जांच के लिए भेजे जा सकें.

ये भी पढ़ें:जन्माष्टमी पर कोरोना इफेक्ट: कृष्ण जन्मोत्सव पर कुरुक्षेत्र के मंदिरों में पसरा सन्नाटा

प्रदेश में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. प्रदेश में सोमवार को 794 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 42 हजार 429 हो गई. सोमवार को प्रदेश में 711 मरीज रिकवर हुए. इन मरीजों के रिकवर होने से प्रदेश में 35 हजार 492 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक 489 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से सोमवार को 6 की मौत हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details