हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला में बन रही है एशिया की सबसे बड़ी सेब मंडी, फिर भी लोगों में क्यों है नाराजगी? देखिए ये रिपोर्ट - पंचकूला सेब मंडी एचएमटी जमीन विवाद

पंचकूला जिले में एशिया की सबसे बड़ी एप्पल मार्केट यानि सेब मंडी बनने जा रही है. ये सेब मंडी एचएमटी की जमीन पर बन रही है, जिस वजह से इस मंडी को लेकर कुछ लोगों में नाराजगी भी है. पंचकूला में एशिया की सेब मंडी बनना और उससे जुड़े विवाद पर देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.

Asia's largest apple market panchkula
Asia's largest apple market panchkula

By

Published : Nov 12, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Nov 21, 2020, 10:54 PM IST

पंचकूला: पिंजौर में एचएमटी की जमीन पर एशिया की सबसे बड़ी एप्पल मार्केट बनने जा रही है. ये एप्पल मार्केट लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लागत से 100 एकड़ जमीन पर बनेगी. पंचकूला में ये सेब मंडी खुलने से शिमला, कुल्लू मनाली से आने वाला सेब इस मंडी से होते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में जाएगा. वहीं स्थानीय विधायक एप्पल मार्केट खुलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

बीजेपी विधायक और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि यहां एप्पल मार्केट खुलने से बेहद विकास होगा. मार्केट के खुलने से दुकानदारों, व्यापारियों को व्यापार करने का अच्छा अवसर मिलेगा और जो सेब के उत्पादक हैं उन उत्पादकों को भी एक अच्छी कीमत मिलेगी. साथ ही एप्पल मार्केट में ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था के साथ-साथ कोल्ड स्टोरेज व अन्य हर प्रकार की व्यवस्था भी रहेगी.

पंचकूला में बन रही है एशिया की सबसे बड़ी सेब मंडी, फिर भी लोगों में क्यों है नाराजगी? देखिए ये रिपोर्ट

एप्पल मार्केट खुलने से पंचकूला के साथ-साथ हरियाणा का विकास होगा, लेकिन इस मार्केट को लेकर जिले में विवाद भी है. दरअसल, ये मार्केट एचएमटी की जमीन पर बनने जा रही है. एचएमटी को बंद करने के बाद यहां पर एप्पल मार्केट खोलने का निर्णय लिया गया था. वहीं एचएमटी बंद होने से बहुत से लोग बेरोजगार हो गए. ऐसे में एचएमटी में काम कर चुके लोगों में इस एप्पल मार्केट को लेकर खासी नाराजगी है. एचएमटी के पूर्व कर्मी हरनेक सिंह ने बताया कि एचएमटी ठीक चल रही थी और अब एचएमटी के बंद होने से सभी बेरोजगार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में मेडिकल छात्रों को फीस के साथ भरना होगा 40 लाख का बॉन्ड, इस शर्त के साथ मिलेगा वापस

उन्होंने कहा कि एचएमटी का ट्रैक्टर भी प्रॉफिट में जा रहा था, लेकिन मैनेजमेंट की गलतियों के बाद सरकार ने एचएमटी को बंद करने का दबाव डाला जिसके बाद एचएमटी को ताला लगा दिया गया. उन्होंने कहा कि वे अब बेरोजगार होने के बाद बड़ी मुश्किल से देहाड़ी करके गुजारा कर रहे हैं, और इस सेब मंडी से ज्यादा फायदा भी नहीं होने वाला है.

एचएमटी को बंद कर एप्पल मार्केट खोले जाने के फैसले को एनएसयूआई नेता दीपांशु बंसल ने फ्लॉप प्रोजेक्ट बताया, और इस पैसों की बर्बादी करार दिया. उन्होंने कहा कि लोगों की करोड़ों की कमाई से सरकार यहां फ्लॉप प्रोजेक्ट बनाने का काम कर रही है. पिंजौर के लोगों को, हरियाणा के लोगों को और शिक्षित युवाओं को इस एप्पल मार्केट के खुलने से कोई फायदा नहीं होने वाला. पंचकूला में सेब मंडी पहले से ही है और सेब मंडी चंडीगढ़ में भी है. उन्होंने भाजपा सरकार के एचएमटी बंद करने के निर्णय को तुगलकी फरमान करार दिया.

ये भी पढ़ें-निजी नौकरियों में 75% आरक्षण के फैसले को हरियाणा के उद्योगपति क्यों बता रहे चुनौतीपूर्ण?

एप्पल मार्केट खोले जाने पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने उलटा कांग्रेस से ही सवाल कर डाला. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि एचएमटी में काम करने वाले लोगों का रोजगार कब और किसके समय में गया. जो लोग आज रोजगार जाने की बात करते हैं उन्हीं के समय में एचएमटी के बंद होने की शुरुआत हुई थी और उस समय में कांग्रेस ने उस पर संज्ञान नहीं लिया था.

बहरहाल, पंचकूला में एशिया की सबसे बड़ी एप्पल मार्केट बनना बेशक पंचकूला जिले और हरियाणा के लिए बड़ी बात है, लेकिन यहां एचएमटी के बंद होने से बेरोजगार हुए लोगों की नाराजगी को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें-कोरोना ने छीनी कुम्हारों की मुस्कान, दिवाली पर भी दीये बिकने की उम्मीद कम

Last Updated : Nov 21, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details