हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला पुलिस के हाथ लगा नशे का सौदागर, हेरोइन के साथ गिरफ्तार - हेरोइन के साथ गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने एक व्यक्ति को चालिस ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Apr 17, 2019, 2:13 PM IST

पंचकूला: क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने एक व्यक्ति को चालिस ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने चुनावों के संबंध में बुर्जकोटिया ट्रैफिक लाइट पर नाकेबन्दी की हुई थी. इसी दौरान कालका से एक व्यक्ति पुलिस को मोटरसाइकिल पर सवार होकर आता दिखाई दिया.

राजेश कुमार, जांच अधिकारी

पुलिस के अनुसार आरोपी पुलिसकर्मियों और गाड़ी पर लगी नीली बत्ती को देखकर अपनी बाइक को वापस मोड़ कर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और उससे पूछताछ की. पुलिस ने बताया आरोपी ने इसी दौरान जेब से एक पॉलीथीन निकाल कर उसे फेंकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जब पॉलीथीन को खोल कर देखा गया तो उसमें हेरोइन नामक नशीला पदार्थ बरामद हुआ. आरोपी को तुरंत मौके पर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान पंचकूला के गांव बसोल निवासी निर्मल के रूप में हुई.

फिलहाल आरोपी निर्मल के खिलाफ पुलिस ने सेक्टर-23 चंडी मंदिर थाना में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details