हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फोन पर आर्मी ऑफिसर की बेटी को धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक शख्स उसे बार बार कॉल कर परेशान कर रहा है. पीड़िता आर्मी ऑफिसर की बेटी है.

फोन पर आर्मी ऑफिसर की बेटी को धमकी

By

Published : Sep 7, 2019, 5:37 AM IST

पंचकूला:एकआर्मी ऑफिसर की बेटी को फोन पर धमकाने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती ने सेक्टर-5 स्थित महिला पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक शख्स उसे बार बार कॉल कर परेशान कर रहा है.

शिकायत में कहा गया है कि आरोपी, युवती को अलग-अलग नंबरों से कॉल करता है और उसे धमकाता है कि वो उसके आसपास है, उसे देख रहा है. पिछले कई दिनों आ रही कॉल से परेशान लड़की ने इस बारे में अपने पिता को बताया, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई.

फोन पर आर्मी ऑफिसर की बेटी को धमकी

पीड़िता ने पुलिस को कुछ नंबरों के बारे में भी बताया है जोकि इंटरनेट कॉलिंग के नंबर हैं. स्टूडेंट ने इस बारे में कुछ दिन पहले पंचकूला के डीसीपी को भी शिकायत दी थी, जिसके बाद सेक्टर-5 पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

मामले में महिला पुलिस थाने की ओर से अब लड़की का नंबर लेकर उसकी कॉल डिटेल और लोकेशन को निकाला जा रहा है. वहीं इस बारे में साइबर सेल से मदद ली जा रही है. क्योंकि साइबर सेल की टीम लड़की के मोबाइल पर आए कॉलिंग नंबरों और डिटेलिंग से उन नंबरों का पता कर सकेगी.

माहिला थाना प्रभारी नेहा चौहान ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत में बताया कि कोई शख्स उसे रात के समय बार-बार कॉल करता है और उसे थ्रेट भी करता है. महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान ने बताया कि पीड़ित स्टूडेंट की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details