पंचकूला:आईसीएसई बोर्ड के 10वीं कक्षा के परिणाम रविवार को घोषित किए (ICSE board result of 10th class) गए. जिसमेंपंचकूला जिले में पहला पहला स्थान सेक्टर-15 निवासी अरमान चहल ने हासिल किया है. उन्होंने इस परीक्षा में 99 फीसदी अंक हासिल किए (Armaan Chahal of Panchkula) हैं. दूसरा स्थान सेक्टर-4 निवासी छात्रा अर्शिया ने हासिल किया है. उन्होंने इस परीक्षा में 98.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं. तीसरे स्थान पर सेक्टर-25 निवासी अर्चित चौधरी रहे. उन्होंने इस परीक्षा में 98 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
अरमान चहल ने बताया कि शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग से उन्हें 99 प्रतिशत अंक हासिल करने में सफलता मिली है. अरमान ने बताया कि वे दिन में केवल 2 से 3 घंटे पढ़ते (Armaan Chahal of 10th class) थे. उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ आर्ट एंड स्केच बनाने का शौक हैं. वे एयरोस्पेस की इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. बता दें, अरमान के पिता साइंटिस्ट और मां गृहिणी है.