पंचकूला: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तरी हरियाणा में बीजेपी की पकड़ को और मजबूत करने के लिए बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में अनिल जैन गुरुवार को पंचकूला में कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र देने के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने बताया कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में 75 पार के लक्ष्य को लेकर वे कार्यकर्ता से मिलने आये हैं और जीत का एजेंडा लेकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंचकूला के बाद वह अंबाला और यमुनानगर भी जाएंगे. जहां वो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं उन्होंने बुधवार को सीएम आवास पर हुई बैठक के बारे में बोलते हुए कहा कि ये बैठकें तो चलती रहेंगी.
रॉबर्ट वाड्रा पर कार्रवाई को लेकर बयान
वहीं इस दौरान उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील मामले में हरियाणा सरकार द्वारा रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी का कमर्शियल कॉलोनी का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया पर कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और हमने किसी से पर्सनल रंजिश में नहीं निकाली है और अपनी सरकार पारदर्शिता से चलाई है.