हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सिविल ड्रेस पुलिसकर्मियों को लूटने की कोशिश, 4 आरोपी गिरफ्तार - रनी रोड पर लूट की योजना बनाते अपराधी गिरफ्तार

पंचकूला स्थित मोरनी रोड पर लूट की प्लानिंग करते हुए 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिस को लोहे की रॉड और हथियार दिखाकर लूट की कोशिश की थी.

Accused arrested while planning for robbery in panchkula
लूट की योजना बनाते हुए आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 28, 2019, 11:46 PM IST

पंचकूला: जिले के मोरनी रोड पर लूट की प्लानिंग करते हुए चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिस को लोहे की रॉड और हथियार दिखाकर गाड़ी रोककर लूट करने की कोशिश की थी. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी दिल्ली के रहने वाले है. पूछताछ में आरोपियों ने बड़े खुलासे किए हैं.

लूट की योजना बनाते हुए आरोपी गिरफ्तार

लूट की कई घटनाओं को दिए हैं अंजाम

पुलिस ने बताया कि इस गैंग में छह सदस्य हैं जिसमें दो नाबालिग बच्चे हैं. आरोपियों ने दो दिसंबर को सेक्टर 9 में महिला से लूट की थी. पुलिस ने बताया कि इन सभी आरोपियों ने 19 दिसंबर को सेक्टर 61 में भी लूट को अंजाम दिया था.


इसे भी पढ़ें: गोहाना: बाइक में पेट्रोल डलाने आए थे युवक, सेल्समैन से लूट ले गए 30 हजार का कैश

मामले के बारे में बताते हुए पुलिस ने कहा कि ये सभी अपराधी पंचकूला के मोरनी रोड पर लूट की प्लानिंग करते हुए पकड़े गए. इनके गिरोह में 6 लोग शामिल हैं जिनमें दो नाबालिग भी हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी आरोपी चंडीगढ़ में झुग्गी बनाकर रहते थे. पुलिस ने आरोपियों से टोयटा की करोला कार और एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि इस गैंग के अन्य सदस्यों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details