पंचकूला:नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में पंचकूला के सेक्टर-25 डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस ने गश्त के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने चूरा पोस्ट नामक नशीला पदार्थ बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजकुमार है, जो कि पिंजौर के गांव घाटी वाला का रहने वाला है.
डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज मोहिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम पंचकूला-कालका हाईवे पर गश्त कर रही थी. जिस दौरान एक व्यक्ति पिंजौर-कालका हाईवे पर मौजूद था, जिसने पुलिस की गाड़ी को देखते ही भागने की कोशिश की.
पुलिस ने बताया कि आरोपी पर शक होने पर उसे रोका गया और पूछताछ की गई. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी की तलाशी भी ली गई और इस दौरान आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी जेब से पॉलिथीन बरामद हुआ, जिसके अंदर पाउडरनुमा वा दानेदार भुरे रंग का पदार्थ मिला जो कि नशीला पदार्थ था.