पंचकूला: केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए कृषि विधेयक के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र राठी की अगुवाई में जिला सचिवालय का घेराव किया और अपनी मांगों का सिटी मजिस्ट्रेट धीरज चहल को ज्ञापन सौंपा.
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र राठी ने कृषि विधेयक को किसानों के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि सरकार को ये विधेयक वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस कृषि विधेयक से जमींदार अपनी ही जमीन पर बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएगा. उन्होंने कहा कि जमींदार पहले भी अपनी फसल बेचने के लिए आजाद था और आज भी आजाद है.