हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला में कृषि विधेयक के खिलाफ AAP ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा - पंचकूला कृषि विधेयक के खिलाफ ज्ञापन

पंचकूला में कृषि विधेयक के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला सचिवालय का घेराव किया और अपनी मांगों का सिटी मजिस्ट्रेट धीरज चहल को ज्ञापन सौंपा.

AAP workers submitted City Magistrate memorandum against Agriculture Bill in Panchkula
पंचकूला में कृषि विधेयक के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञापन सौंपा

By

Published : Sep 24, 2020, 3:01 PM IST

पंचकूला: केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए कृषि विधेयक के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र राठी की अगुवाई में जिला सचिवालय का घेराव किया और अपनी मांगों का सिटी मजिस्ट्रेट धीरज चहल को ज्ञापन सौंपा.

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र राठी ने कृषि विधेयक को किसानों के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि सरकार को ये विधेयक वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस कृषि विधेयक से जमींदार अपनी ही जमीन पर बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएगा. उन्होंने कहा कि जमींदार पहले भी अपनी फसल बेचने के लिए आजाद था और आज भी आजाद है.

पंचकूला में कृषि विधेयक के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

सुरेंद्र राठी ने कहा कि जिस जमींदार के पास 2 एकड़ और 5 एकड़ जमीन है. वो हरियाणा से बाहर राजस्थान, यूपी कैसे जाएगा. राठी ने कहा कि सरकार ने कृषि विधेयक लाने से पहले ये भी ध्यान नहीं दिया कि इससे मंडियां खत्म हो जाएंगी और जो किसान पहले ही परेशान था वो परेशान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी और जेजेपी में मतभेद! ये तूल देने वाला विषय नहीं- सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details