पंचकूला:प्रदेश में सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे कर रही है. लेकिन महिलाओं के साथ हो रहे अपराध के सामने उनके दावे कोरी कल्पना से ज्यादा और कुछ नजर नही आ रहे हैं. सरकार और प्रशासन अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति एप चलाया गया है. लेकिन दुर्गा शक्ति एप भी महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पा रहा है. ताजा मामला पंचकूला से सामने आया है. जहां एक स्टाफ नर्स के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की गई.
बताया जा रहा है आरोपी युवकों ने पहले स्टाफ नर्स पर धर्म को लेकर टिप्पणी की. और उसके बाद गांव बिल्ला निवासी पीड़ित नर्स के पति और जेठ पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. बताया जा रहा कि हमलावरों ने नर्स के परिजनों पर पत्थर से सिर और हाथ पर हमला किया था. जिसके बाद पीड़ित नर्स ने इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस चौकी में दी.सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में पीड़ित नर्स ड्यूटी करने के बाद अपने पति के साथ घर जा रही थी. इस दौरान रास्ते में कुछ युवकों ने छेड़छाड़ और मारपीट की. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक बिल्ला गांव के बाहर नाका लगाकर बैठे थे. पीड़ित नर्स ने बताया कि आरोपी युवकों द्वारा नाके पर पूछताछ के दौरान नर्स ने अस्पताल का कार्ड भी दिखाया था. लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी नहीं माने और हमला कर दिया.