पंचकूला: जिले में रविवार को एक हत्या की वागदात सामने आई. जहां संदीप नाम के युवक ने घरेलु रंजिश की वजह से गगनदीप नाम के युवक की हत्या कर दी.
पंचकूला में बहन के साथ देखा तो उतारा मौत के घाट, क्लिक कर देखें वीडियो हत्या का कारण
मामले में जब पुलिस ने पूछ-ताछ की तो पता चला कि आरोपी संदीप को शक था की गगनदीप का उसकी बहन के साथ अवैध सम्बन्ध था. संदीप गगनदीप से तीन साल पहले मिला था. उसे शक था की उसकी बहन गगनदीप के साथ चंडीगढ़ के किसी होटल में रुकी थी. अपने इस शक को दूर करने के लिए जब संदीप ने उस होटल के सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो उसका शक यकीन में बदल गया.
हत्या की साजिश
इसके बाद संदीप ने हत्या को अंजाम देने के लिए साजिश रची. इस बात से परेशान संदीप चंडीगढ़ से मनीमाजरा से नारियल काटने वाला कापा लेकर आया. एक दिन आरोपी संदीप ने गगनदीप को बुलाया और मौका मिलते ही सेक्टर-3 के एक पार्किंग एरिया में संदीप ने इस वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि संदीप ने कापा से गगनदीप पर कई बार वार किया जिसकी वजह से गगनदीप की मौत हो गई. समय पर पुलिस ने छानबीन कर आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है.