हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

2020 में पुलिस को मिली शिकायतों की जांच से 85 फीसदी लोग संतुष्ट - haryana police complaints 85 % satisfied

हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा 2020 में प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए 73,000 से अधिक शिकायतकर्ताओं से संपर्क किया गया, जिनमें से 63,500 के करीब लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया.

haryana FIR people satisfied
haryana FIR people satisfied

By

Published : Feb 1, 2021, 7:23 PM IST

पंचकूला: साल 2020 में सीएम विंडो और हरियाणा पुलिस के 'हरसमय' पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर पुलिस द्वारा की गई निवारण संबंधी कार्रवाई पर प्रदेशभर में औसतन 85.56 प्रतिशत शिकायतकर्ताओं ने संतुष्टि जाहिर की है.

राज्यव्यापी टेलीफोनिक सर्वेक्षण में हुआ खुलासा

हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने बताया कि इसका खुलासा रेंडम आधार पर किए गए एक राज्यव्यापी टेलीफोनिक सर्वेक्षण में हुआ है, जहां शिकायतकर्ताओं को अपनी शिकायतों के निवारण से संबंधित संतुष्टि स्तर पर प्रतिक्रिया देने के लिए संपर्क किया जाता है.

63,500 लोगों ने जताई संतुष्टि

पुलिस द्वारा 2020 में प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए 73,000 से अधिक शिकायतकर्ताओं से संपर्क किया गया, जिनमें से 63,500 के करीब लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया. डीजीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा निरंतर फीडबैक तंत्र के माध्यम से सीएम विंडो और हरसमय पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निपटान की नियमित निगरानी की जाती है.

ये भी पढ़ें-आम बजट 2021 संतुलित है और मेक इन इंडिया का ध्यान रखा गया है- सीएम मनोहर लाल

2020 के दौरान सभी जिलों द्वारा लिए गए फीडबैक के मासिक आंकड़ों के बाद उपरोक्त 85.56 फीसदी संतुष्टि स्तर का आंकड़ा सामने आया है. शिकायत निवारण संबंधी फीडबैक प्राप्त करने के लिए सभी फील्ड ईकाइयां अपने स्तर पर शिकायतकर्ताओं को रेंडम आधार पर कॉल करती हैं.

सीएम विंडो के मामले में झज्जर में 96 फीसदी संतुष्ट

सीएम विंडो के मामले में अधिकतम 96 फीसदी संतुष्टि दर झज्जर जिले में दर्ज किया गया. जहां 737 व्यक्तियों से फीडबैक कॉल सेंटरों के माध्यम से संपर्क किया गया. इसके बाद फरीदाबाद जिला 94 प्रतिशत संतुष्टि दर के साथ दूसरे स्थान पर रहा जहां 2419 शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लिया गया. इसी प्रकार हरसमय पोर्टल के मामले में जींद, फरीदाबाद और झज्जर जिलों में सर्वाधिक 94-94 फीसदी संतुष्टि स्कोर देखा गया जहां क्रमशः 2783, 3756 और 303 लोगों से संपर्क कर फीडबैक लिया गया.

डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि हमारी फील्ड ईकाइयां सीएम विंडो और हरसमय पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई रेंडम आधार पर वेरिफाई करती हैं ताकि शिकायतकर्ता की शिकायत का शीघ्र निपटान कर संतुष्टि को सुनिश्चित किया जा सके. साथ ही संतुष्टि स्तर की नियमित निगरानी बेहतर सुशासन को भी सुनिश्चित करती है.

ये भी पढ़ें-इस साल चंडीगढ़ पीजीआई को मिला 1613 करोड़ रुपये का बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details