पंचकूला:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2020 का शुभारंभ किया. ये प्रतियोगिता 15 से 23 फरवरी 2021 तक आयोजित की जायेगी. 15 से 18 फरवरी तक महिला एकल प्रतियोगिता होगी जबकि 20 से 23 फरवरी में पुरूष एकल प्रतियोगिता का आयोजन होगी.
कार्यक्रम में हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री व टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया व हरियाणा राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष दुष्यंत चैटाला, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में टेबल टेनिस में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने वाली सात महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ये प्रसन्नता का विषय है कि इस बार राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2020 का आयोजन हरियाणा के पंचकूला जिले में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर ये प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, इसे हम खेल गांव भी कह सकते हैं. ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम एक राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान है, जहां इस तरह के बड़े स्तर के खेल आयोजित करने की सभी सुविधायें उपलब्ध हैं.
सीएम ने कहा कि इस वर्ष हरियाणा को खेलो इंडिया गेम्स-2021 के आयोजन का अवसर भी प्राप्त हुआ है, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग 12 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रदेश के खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा का खेलों में अपना एक अलग स्थान है. देशभर में खिलाड़ियों द्वारा जितने भी मेडल जीते जाते हैं, उनमें से 50 प्रतिशत से अधिक हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त किये जाते हैं.
ये भी पढ़ें-पीजीटी संस्कृत की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन को सरकार ने लिया वापस