हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला में 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का सीएम ने किया शुभारंभ - पंचकूला टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2020 शुरू

पंचकूला में सोमवार को 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2020 का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया. ये प्रतियोगिता 15 से 23 फरवरी 2021 तक आयोजित की जायेगी.

National Table Tennis Championship 2020 panchkula
National Table Tennis Championship 2020 panchkula

By

Published : Feb 15, 2021, 9:47 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 2:04 PM IST

पंचकूला:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2020 का शुभारंभ किया. ये प्रतियोगिता 15 से 23 फरवरी 2021 तक आयोजित की जायेगी. 15 से 18 फरवरी तक महिला एकल प्रतियोगिता होगी जबकि 20 से 23 फरवरी में पुरूष एकल प्रतियोगिता का आयोजन होगी.

कार्यक्रम में हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री व टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया व हरियाणा राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष दुष्यंत चैटाला, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में टेबल टेनिस में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने वाली सात महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

पंचकूला में 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का सीएम ने किया शुभारंभ

इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ये प्रसन्नता का विषय है कि इस बार राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2020 का आयोजन हरियाणा के पंचकूला जिले में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर ये प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, इसे हम खेल गांव भी कह सकते हैं. ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम एक राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान है, जहां इस तरह के बड़े स्तर के खेल आयोजित करने की सभी सुविधायें उपलब्ध हैं.

सीएम ने कहा कि इस वर्ष हरियाणा को खेलो इंडिया गेम्स-2021 के आयोजन का अवसर भी प्राप्त हुआ है, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग 12 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रदेश के खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा का खेलों में अपना एक अलग स्थान है. देशभर में खिलाड़ियों द्वारा जितने भी मेडल जीते जाते हैं, उनमें से 50 प्रतिशत से अधिक हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त किये जाते हैं.

ये भी पढ़ें-पीजीटी संस्कृत की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन को सरकार ने लिया वापस

कैच दैम यंग कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में बचपन से ही खेल के प्रति रूचि पैदा की जा रही है ताकि वे आगे चलकर खेलों में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें. इसके अलावा प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर खेल नर्सरियां भी स्थापित की जा रही हैं, जहां पर खिलाड़ियों को उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है. इसी प्रकार, राज्य स्तर के अलावा जिला व ब्लाॅक स्तर पर भी खेल स्टेडियम बनाये गये हैं.

ये भी पढ़ें-रैपर बादशाह के ऑनलाइन प्रमोटर को राहत, HC ने मुंबई पुलिस का नोटिस खारिज किया

इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टेबल टेनिस के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये आईपीएल की तर्ज पर यूटीटी लीग आयोजित की जाती है. इसके परिणाम स्वरूप काॅमनवेल्थ-2018 में भारत ने टेबल टेनिस में आठ मेडल जीते जोकि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.

उन्होंने कहा कि देश की सात ऐसी महिला खिलाड़ी हैं, जो कि टेबल टेनिस में भारत में अलग-अलग स्तर पर चेंपियन बन चुकी हैं. आज से शुरू हुई 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2020, 23 फरवरी तक आयोजित की जायेगी, जो प्रदेशवासियों में क्रिकेट से भी ज्यादा टेबल टेनिस के प्रति रूचि पैदा करेगी.

ये भी पढ़ें-हरियाणवी निर्मल ताऊ देंगे बस अड्डों पर साफ सफाई का संदेश

Last Updated : Jun 8, 2021, 2:04 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details