हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अमेरिका से डिपोर्ट होकर 73 लोग पहुंचे पंचकूला, सभी को किया गया क्वारंटाइन

पंचकूला में 73 अमेरिका से आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. ये सभी अमेरिका में गैर कानूनी तरीके से रह रहे थे. जिन्हे देर रात अमृतसर से पंचकूला लाया गया है.

73 America people Quarantine Panchkula
अमेरिका से डिपोर्ट होकर 73 लोग पहुंचे पंचकूला

By

Published : May 20, 2020, 8:15 PM IST

पंचकूला: शहर में करीब 73 ऐसे लोगों को लाया गया है, जो कि अमेरिका में रह रहे थे. सभी लोगों को अब पंचकूला की रोड धर्मशाला, सूद भवन, यादव भवन, बिश्नोई धर्मशाला में ठहराया गया है.

अमेरिका से आए 73 लोग

एसडीएम धीरज चहल ने बताया कि इन 73 लोगों से भरा विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर लौटा था और फिर बस के जरिए देर रात इन 73 लोगों को पंचकूला में लाया गया है. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग हरियाणा के रहने वाले हैं. बड़ी बात ये है कि इन सभी 73 लोगों को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है. यानी ये सभी 73 लोग गैर कानूनी तरीके से अमेरिका में रह रहे थे.

अमेरिका से डिपोर्ट होकर 73 लोग पहुंचे पंचकूला, सभी को किया गया क्वारंटाइन

14 दिनों के लिए क्वारेन्टाइन

एसडीएम धीरज चैहल ने बताया कि इन लोगों को पंचकूला के विभिन्न धर्मशाला और भवनों में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है और जांच के लिए इनके सैंपल लिए गए हैं.

सभी हरियाणा के निवासी

एसडीएम धीरज चहल ने बताया कि पंचकूला की सीएमओ डॉक्टर जगजीत कौर को इन सभी लोगों की जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं और जब इन लोगों की रिपोर्ट आ जाएगी, उसके मुताबिक इन्हें अपने घरों के लिए रवाना कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग हरियाणा के जिला अंबाला, करनाल, पंचकूला व अन्य जिलों के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- दादरी में 7 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन, घर से भागा युवक निकला था पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details