पंचकूला: जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को एक और कोरोना का मामला सामने आया है. पंचकूला के सेक्टर-10 की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुजुर्ग महिला की उम्र 63 वर्ष है, जिनका कैंसर का इलाज पंचकूला के सेक्टर-23 स्थित पारस अस्पताल में चल रहा था.
कैंसर पीड़ित हैं बुजुर्ग महिला
मिली जानकारी के मुताबिक महिला की कीमोथेरेपी से पहले कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल प्राइवेट लैब में भेजे गए थे और रिपोर्ट में बुजुर्ग महिला में कोरोना संक्रमण का खुलासा हुआ है. वहीं स्वास्थ्य विभाग को जब महिला में कोरोना वायरस पाए जाने के बारे में पता चला तो स्वास्थ्य विभाग ने महिला को सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का अकड़ा पहुंचा 170