चंडीगढ़:यूटी में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को चंडीगढ़ में 406 नए मरीज मिले हैं. वहीं चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की मौतों का सिलसिला भी नहीं थम रहा है.
शुक्रवार को शहर में 14 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. वहीं यूटी में अब तक 680 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शुक्रवार को मिले नए मरीजों में 236 पुरुष और 170 महिलाएं हैं.
ये भी पढ़ें-आंख और दिमाग पर होता है ब्लैक फंगस का असर, नेत्र चिकित्सक से जानें किन लोगों पर करता है ज्यादा अटैक
चंडीगढ़ में अब तक 57,737 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 3,314 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई. इस समय 5,675 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग 4,77,484 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है.
इनमें से 4,18,558 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 1,189 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए. अब तक 51,382 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. 104 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इनकी जांच रिपोर्ट शनिवार शाम तक आएगी.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के इस व्यक्ति ने 72 से 96 तक ऐसे बढ़ाया ऑक्सीजन लेवल, कोरोना को दी मात