हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला में सोमवार को मिले 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज

पंचकूला में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. सोमवार को जिले में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ पंचकूला में कोरोना के मरीजों की संख्या 153 हो गई है.

panchkula corona update
panchkula corona update

By

Published : Jul 13, 2020, 8:44 PM IST

पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. अनलॉक-वन के बाद से लगातार जिले में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को पंचकूला में एक दिन में 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 153 हो गई है. नए मरीजों में 9 पंचकूला से हैं और एक मरीज चंडीगढ़ का है.

सोमवार को यहां मिले नए मरीज

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जिन 10 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है उनमें से एक पंचकूला के सेक्टर-25 का रहने वाला व्यक्ति, एक कालका से 55 वर्षीय व्यक्ति, एक सेक्टर-10 से 31 वर्षीय व्यक्ति, एक सेक्टर-21 के गांव महेशपुर से 42 वर्षीय व्यक्ति, एक सेक्टर-9 से 56 वर्षीय महिला, एक सेक्टर-7 से 48 वर्षीय व्यक्ति, एक सेक्टर-26 से 16 वर्षीय युवती, एक बरवाला के गांव अलीपुर से 28 वर्षीय युवक, एक पंचकूला के सेक्टर-26 से 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला और एक चंडीगढ़ के सेक्टर-26 की 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला संक्रमित मिली है.

ये भी पढ़ें-सोमवार को भिवानी में मिले 24 नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा बढ़कर हुआ 667

सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इन सभी 10 कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने में जुट गया है और इन कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीएमओ ने बताया कि नए कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके और उन्हें क्वारन्टीन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा सकें. वहीं जिले में अब तक मिले मरीजों में से 124 मरीज ठीक हो चुके हैं और जिले में कोरोना से अब तक एक मरीज की मौत हुई है.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

वहीं अगर राज्य में कोरोना की स्थिति की बाते करें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 22 हजार के करीब पहुंचा गया है. हरियाणा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 21,929 हो गई है. इनमें से 16,637 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार ने दिव्यांग कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, अब घर से कर सकेंगे काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details