कुरुक्षेत्र: उपमंडल पिहोवा में दिनदहाड़े तीन लोगों ने एक व्यक्ति की गाड़ी को टक्कर मारकर बीच सड़क उसे रोका. उसके बाद गाड़ी से नीचे उतारकर डंडे और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटना (Youth beaten up in Kurukshetra) शुरू कर दिया. आरोपी युवक को तब तक पीटते रहे जब तक वो अधमरा नहीं हो गया. बीच सड़क गुंडागर्दी की ये घटना देखकर आस पास के लोग भी इकट्ठा हो गये लेकिन कोई भी बीच बचाव की हिम्मत नहीं कर सका.
कुरुक्षेत्र में बीच बाजार युवक को तीन लोगों ने बुरी तरह पीटा, तमाशबीन बने रहे राहगीर - कुरुक्षेत्र की ताजा खबर
पिहोवा में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गाड़ी को टक्कर मारकर कुछ युवकों ने उसे डंडे और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा. पीटने वाले लोगों ने युवक को इतनी बुरी तरह मारा कि वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले मे पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
राहगीरों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बाद में जब पीटने वाले आरोपी मौके से चले गये तब आस पास के लोगों ने घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल होने के चलते प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे कुरुक्षेत्र एलएनजेपी हॉस्पिटल (Kurukshetra LNJP Hospital) भेज दिया गया. डीएसपी गुरमेल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक के पीटने की खबर मिली थी. सूचना पाकर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची थी. जिसके बाद युवक का कुरुक्षेत्र एलएनजेपी हॉस्पिटल में बयान भी दर्ज कर लिए गया है.
युवक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और नियम अनुसार आगे कार्रवाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते इन तीनों आरोपियों ने युवक को पीटा है. पहले बीच बाजार युवक की गाड़ी में टक्कर मारी गई और उसके बाद उसे रॉड व डंडों से पीटना शुरू कर दिया.