कुरुक्षेत्र:धर्मनगरी में गीता संग्रहालय बनने जा रहा है. इसकी खास बात ये होगी कि जहां पर विश्वभर की दुर्लभ गीता पांडुलिपियों का संग्रह होगा. इसमें होलोग्राफिक इमेज, लाइटिंग, प्रोजेक्शन लाइट और मैपिंग के जरिए पर्यटकों को महाभारत के इतिहास का अहसास कराया जाएगा. इस संग्रहालय को ब्रह्मसरोवर के किनारे बनाया जाएगा. जिसके निर्माण में लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि संग्रहालय के निर्माण के लिए सरकार और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा करीब साढ़े 9 एकड़ जगह दी गई है.
ये होगी गीता संग्रहालय की खासियत
गौरतलब है कि आरएसएस संघ संचालक मोहन भागवत, सीएम मनोहर लाल ने ही सरकार के पिछले प्लान में इसकी नींव रखी थी. संस्थान में एक मिनी संग्रहालय का प्रपोजल पहले से था. लेकिन अब यहां भव्य संग्रहालय बनाने की योजना पर काम भी शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि संग्रहालय में एक लाइब्रेरी और फूड कोर्ट भी होगा.
कुरुक्षेत्र में होगा विश्व का पहला गीता संग्रहालय