कुरुक्षेत्र: देश में लॉकडाउन है और लोगों को घर रहने की नसीहत खुद प्रधानमंत्री मोदी बार-बार दे रहे हैं लेकिन लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग ना सिर्फ घर से बाहर निकल रहे हैं बल्कि अपनी दबंगई दिखाने से भी बाज नहीं आते.
कुछ ऐसा ही धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में हुआ जब लॉकडाउन के बावजूद 2 युवतियां बिना हेलमेट, बिना नंबर, बिना कागजात के होने के बावजूद पुलिस से ही उलझ गईं और पहले बदतमीजी की और फिर हाथापाई करने लगीं. इस पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति भी युवती पर हाथ उठाता है.
कुरुक्षेत्र दो युवतियों को लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा महंगा मामले पर पुलिस ने भी कड़ा एक्शन लेते हुए ना सिर्फ स्कूटी को इंपाउंड किया बल्कि दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखा दिया. कृष्णगेट चौकी प्रभारी राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बिना नंबर बिना कागजात बिना हेलमेट के जा रही दो युवतियों को पुलिस ने रोका तो वो संतोषजनक जवाब देने की बजाय पुलिस से ही बदतमीजी करने लगी.
यही नहीं उन्होंने पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार व हाथापाई तक की जिस पर दोनों के खिलाफ नियमानुसार आपराधिक मामला दर्ज करते हुए महिला थाने में भेज दिया गया. जिन्हें अदालत के आदेश से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- फसलों की खरीद के लिए सरकार के 'परचेज सेंटर प्लान' से आढ़ती नाराज, फसल खरीदी से इनकार