हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कुरुक्षेत्र: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक्शन में पुलिस, नाका लगाकर वाहनों की हो रही जांच - haryana security in election 2019

हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. पुलिस सड़क पर नाका लगाकर लगातार वाहनों की जांच कर रही है.

vehicle checking in kurukshetra

By

Published : Oct 14, 2019, 12:09 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव हैं. जिसको देखते हुए प्रदेश की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. वहीं कुरुक्षेत्र में पुलिस नाका लगाकर सख्ती से वाहनों की जांच कर रही है.

नाका लगाकर वाहनों की जांच

टीम के प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर कार और अन्य वाहनों की जांच की जा रही है. जिसके तहत कारों में शराब, असलहा, चुनावी सामग्री और नकदी आदि की जांच की जा रही है. ये भी देखा जा रहा है कि चुनाव में प्रचार में लगी गाड़ी ने परमिशन ली है या नहीं.

नाका लगाकर वाहनों की जांच, देखें वीडियो

प्रशासन ने थानेसर में तीन जांच टीमें गठित की

उन्होंने बताया कि थानेसर में तीन टीमें जांच में जुटी हुई हैं. अभी तक किसी प्रकार की कोई उल्लंघन का मामला सामने नहीं आया है, अगर कोई ऐसा मामला सामने आता है तो उस वाहन को तुरंत प्रभाव से जब्त कर कार्रवाई की जाएगी.

पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा चुनाव

बता दें कि प्रदेश में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 130 कंपनियों की निगरानी में 21 अक्टूबर को मतदान होगा. इसके अतिरिक्त हरियाणा पुलिस के जवान एवं गृह सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहेंगे. वहीं केंद्र सरकार की ओर से हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर अर्धसैनिक बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां आवंटित की गई हैं.

जानकारी के मुताबिक कंपनियों का जिलावार आवंटित कर दिया गया है. सोनीपत जिले में 10, रोहतक और फरीदाबाद में 9-9, जींद में 8, झज्जर, भिवानी, हिसार, सिरसा और नूंह में 7-7 तथा कैथल और पलवल जिले में 6-6 कंपनी की तैनाती की जाएगी.

ये भी पढ़ें- क्या सुरजेवाला का किला भेद पाएगी BJP? 2014 चुनाव में सिर्फ एक सीट पर खिला था 'कमल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details