हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कुरुक्षेत्र में दो बाइक चोर गिरफ्तार, 22 मोटरसाइकिल बरामद

कुरुक्षेत्र में सीआईए-2 की टीम ने दो आरोपियों को पकड़ (bike theft arrested in kurukshetra) लिया है. आरोपी बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. टीम ने आरोपियों के पास से चोरी की गई 22 मोटरसाइकिल बरामद की है.

CIA caught two theft accused
कुरुक्षेत्र में बाइक चोरी

By

Published : Oct 3, 2022, 4:59 PM IST

कुरुक्षेत्र:हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. सीआईए की टीम ने मोटरसाइकिल की चोरी करने वाले दो आरोपियों को अपने कब्जे में ले लिया (bike theft arrested in kurukshetra) है. टीम ने आरोपियों के पास से चोरी की गई 22 मोटरसाइकिल बरामद की है. बरामद की गई बाइक की कीमत लगभग 15 लाख की बताई जा रही है. वहींसीआईए-2 इंचार्ज प्रतीक कुमार ने बताया कि जिले में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस धरपकड़ अभियान लगातार चला रही है. वहीं पकड़े गए बाइक चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सीआईए-2 इंचार्ज ने बताया कि शाहाबाद के सरकारी हॉस्पिटल के बाहर से दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी हॉस्पिटल के बाहर मोटरसाइकिल चोरी करने की फिराक में (bike theft in kurukshetra) थे.

दोनों आरोपी कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं, जिनका नाम विकास और हरप्रीत सिंह है. इनमें से एक आरोपी पंजाब के जीरा बस्सी में गत्ता फैक्ट्री में काम करता है, जबकि दूसरा आरोपी अपने गांव में ही मोटरसाइकिल मकैनिक का काम करता है. इन दोनों ने हरियाणा सहित पंजाब के भी कई जगहों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में बीजेपी नेता के घर में चोरी, 2 लाख रुपये कैश लेकर नर्सिंग अटेंडेंट फरार

सीआईए-2 इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी बाइक चोरी करके मोटरसाइकिल मैकेनिक को बेच देते थे और उससे पैसे ले लेते थे. इन दोनों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया है. दोनों का 3 दिन का पुलिस रिमांड न्यायालय से मिला हुआ (bike theft accused in kurukshetra) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details