हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गीता जयंती महोत्सव में पहुंची टिक-टॉक क्वीन सोनाली फोगाट, प्रोग्राम की तारीफ की - टिक टॉक क्वीन सोनाली फोगाट कुरुक्षेत्र

अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में मंगलवार को टिक टॉक क्वीन और बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट आरती के लिए ब्रह्मसरोवर के पश्चिमी तट पर पहुंची. आरती करने के बाद उन्होंने क्राफ्ट मेले से खरीदारी भी की.

sonali phogat kurukshetra
sonali phogat kurukshetra

By

Published : Nov 26, 2019, 11:32 PM IST

कुरुक्षेत्र: बीजेपी लीडर और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट ने कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में शिरकत की. उनके साथ लाडवा के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता पवन सैनी व बीजेपी जिला अध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर भी मौजूद रहे.

सोनाली फोगाट ने ब्रह्मसरोवर के पश्चिमी तट पर आरती भी की. इसके बाद सोनाली फोगाट ने कहा कि यहां इस उत्सव में आकर बेहद अच्छा महसूस कर रही हूं. मैं इस उत्सव के आयोजन के लिए सीएम मनोहर लाल का धन्यवाद करती हूं.

कुरुक्षेत्र में गीता जयंती महोत्सव में पहुंची टिक टॉक क्वीन और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट.

सोनाली फोगाट में कहा कि गीता का संदेश भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पहुंचाने का सरकार ने जो कार्य किया है वह बड़ा ही सरहानीय है. उन्होंने कहा कि वह आज की आरती की वीडियो अपने टिक टॉक अकाउंट पर भी सांझा करेंगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार बनना लोकतंत्र पर दाग- दीपेंद्र हुड्डा

बता दें कि सोनाली फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. बीजेपी द्वारा सोनाली फोगाट को टिकट देना काफी सुर्खियों में रहा था. हालांकि सोनाली फोगाट चुनाव हार गई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details