कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. तारीखों का भी ऐलान हो चुका है और इसी कड़ी में सभी पार्टियों ने अपने प्रचार के माध्यम भी तेज कर दिए हैं. ईटीवी भारत ने अपने खास कार्यक्रम हरियाणा का चक्रव्यूह में थानेसर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुभाष सुधा से खास बातचीत की. उन्होंने आगामी चुनाव में बीजेपी की जीत का भी दावा किया है.
'2019 में बीजेपी की जीत तय'
2014 में थानेसर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल कर सुभाष सुधा विधायक बने थे. सुभाष सुधा ने दावा किया है कि 2019 में पूरे हरियाणा में बीजेपी की लहर है और इस बार भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी, जिसके मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर होंगे.
कोई टक्कर में नहीं है- सुभाष सुधा
थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि इस बार थानेसर सीट से उनकी टक्कर में कोई प्रत्याशी नहीं है और रही बात कांग्रेस की तो अशोक अरोड़ा को प्रत्याशी के रूप में थानेसर विधानसभा से टिकट मिल सकता है. बीजेपी विधायक सुभाष सुधा का कहना है कि अशोक अरोड़ा ने पिछले पांच साल में कभी भी थानेसर की जनता का हालचाल नहीं पूछा. यही नहीं सुभाष सुधा ने तो यहां तक कहा कि आईएनएलडी को छोड़कर उन्होंने पार्टी को और अभय चौटाला को धोखा दिया है और अपना राजनीतिक करियर खत्म कर लिया है.