हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कृष्ण बेदी के समर्थन में उतरे उनके समर्थक, भाकियू के प्रवक्ता को दी चेतावनी - पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी समर्थक प्रदर्शन

पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी के समर्थन में उनके समर्थक उतर गए हैं. बेदी के समर्थकों ने भाकियू के प्रेस प्रवक्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि, रविवार को भाकियू प्रेस प्रवक्ता की अगुवाई में बेदी के घर पर पीएम मोदी का पुतला फूंका गया था.

krishna bedi supporters protest against BKU
krishna bedi supporters protest against BKU

By

Published : Oct 26, 2020, 9:30 AM IST

कुरुक्षेत्र:मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव एवं पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी के निवास के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका जाने के बाद कृष्ण बेदी के समर्थकों ने भाकियू के प्रेस प्रवक्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी के समर्थक एवं नगर पार्षद जोगिंदर रत्ता ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन का हम सम्मान करते हैं, जो किसानों के लिए अच्छा कार्य कर रही है परंतु राकेश बैंस भाईचारा खराब करने की कोशिश करता है.

रत्ता ने कहा कि अगर हल्के में किसी को कोई काम या समस्या है तो उसके लिए मौजूदा विधायक के पास जाएं और अपनी समस्या उन्हें बताएं. उन्होंने कहा कि राकेश बैंस निजी स्वार्थ के चलते कृष्ण बेदी की छवि को धूमिल करना चाहता है. राकेश बैंस पहले भी कृष्ण बेदी के खिलाफ जहरीला बयान दे चुका है.

कृष्ण बेदी के समर्थन में उतरे उनके समर्थक, भाकियू के प्रेस प्रवक्ता को दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि रविवार को राकेश बैंस के द्वारा प्रधानमंत्री का पुतला बनाकर कृष्ण बेदी के निवास के गेट के ऊपर फूंका गया है. इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. वहीं रत्ता ने भाकियू के प्रेस प्रवक्ता को चेतावनी देते हुए कहा कि राकेश बैंस कृष्ण बेदी को लावारिस ना समझे, वाल्मीकि समाज कृष्ण बेदी के साथ खड़ा है.

ये भी पढ़ें-शाहाबाद में अवैध कब्जा हटाने गए अधिकारियों की लोगों से हुई झड़प

रत्ता ने कहा कि इस तरह कृष्ण बेदी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भविष्य में राकेश बैंस ने बिना सबूतों और झूठी बातों को फैलाकर ईमानदार छवि के नेता को बदनाम करने की कोशिश की तो फिर स्थिति बिगड़ती है तो उसके जिम्मेदार खुद भाकियू के प्रेस प्रवक्ता राकेश बैंस होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details