हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एजेंट से तंग आकर पीड़ित ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग - शाहाबाद रावा ग्राम कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र में एक व्यक्ति ने एजेंट से तंग आकर आत्महत्या कर (suicide in kurukshetra) ली. घटना शाहबाद के रावा गांव की है. परिजनों ने एजेंट के खिलाफ शिकायत देकर पुलिसिया कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

suicide in kurukshetra
कुरुक्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या

By

Published : Sep 27, 2022, 8:09 PM IST

कुरुक्षेत्र:प्रदेश के कुरुक्षेत्र जिले में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी. मामला कुरुक्षेत्र के उपमंडल शाहाबाद के रावा गांव (Shahabad Rawa Village Kurukshetra) का है. जानकारी के मुताबिक रावा गांव के रहने वाले संजीव ने एजेंट से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मृतक संजीव की उम्र लगभग 45 साल की बताई जा रही है. परिजनों का कहना है कि काफी समय पहले पिहोवा के एजेंट बॉबी को संजीव ने 40 लाख रुपए दिए थे. एजेंट और संजीव के बीच अमेरिका जाने की बात तय हुई (suicide in kurukshetra) थी.

संजीव ने अपनी पुश्तैनी 5 एकड़ जमीन बेचकर उसको 40 लाख रुपए दिए थे. एजेंट ने ना तो उसके रुपए लोटाओ और ना ही उसको अमेरिका भेजा. इस बारे कई बार पंचायतें भी हुई और पुलिस में भी शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. यही कारण था कि संजीव मानसिक रूप से बहुत परेशान चल रहा था.

कुरुक्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या

मंगलवार को संजीव ने एजेंट बॉबी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं परिजनों ने पिहोवा के एजेंट बॉबी के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि संजीव ने पहले भी एक बार इस बात को लेकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. पुलिस में भी इसकी शिकायत दी हुई थी. संजीव ने पुलिस को एंजेट के बारे में सब कुछ बताया था. संजीव ने रुपए के लेनदेन के विषय में भी शिकायत दी थी. लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं (suicide by hanging in kurukshetra) की.

पीड़ित परिजनों ने बताया कि संजीव के पास पैसे का कोई प्रूफ नहीं था क्योंकि उसने हार्ड कैश दिया था. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शिकायत लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया गया है. पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल भेजा जा रहा है. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है, जिससे तथ्य जुटाये जा सके. परिवार वालों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही (Suicide case in Haryana) है.

यह भी पढ़ें-रोहतक में एसबीआई के डिप्टी मैनेजर ने फांसी लगाकर दी जान, 9 महीने पहले बेटे ने की थी आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details