कुरुक्षेत्र:प्रदेश के कुरुक्षेत्र जिले में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी. मामला कुरुक्षेत्र के उपमंडल शाहाबाद के रावा गांव (Shahabad Rawa Village Kurukshetra) का है. जानकारी के मुताबिक रावा गांव के रहने वाले संजीव ने एजेंट से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मृतक संजीव की उम्र लगभग 45 साल की बताई जा रही है. परिजनों का कहना है कि काफी समय पहले पिहोवा के एजेंट बॉबी को संजीव ने 40 लाख रुपए दिए थे. एजेंट और संजीव के बीच अमेरिका जाने की बात तय हुई (suicide in kurukshetra) थी.
संजीव ने अपनी पुश्तैनी 5 एकड़ जमीन बेचकर उसको 40 लाख रुपए दिए थे. एजेंट ने ना तो उसके रुपए लोटाओ और ना ही उसको अमेरिका भेजा. इस बारे कई बार पंचायतें भी हुई और पुलिस में भी शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. यही कारण था कि संजीव मानसिक रूप से बहुत परेशान चल रहा था.
मंगलवार को संजीव ने एजेंट बॉबी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं परिजनों ने पिहोवा के एजेंट बॉबी के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि संजीव ने पहले भी एक बार इस बात को लेकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. पुलिस में भी इसकी शिकायत दी हुई थी. संजीव ने पुलिस को एंजेट के बारे में सब कुछ बताया था. संजीव ने रुपए के लेनदेन के विषय में भी शिकायत दी थी. लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं (suicide by hanging in kurukshetra) की.