हिसार: खेल मंत्री संदीप सिंह ने रविवार को अनाज मंडी पेहोवा, इस्माइलाबाद और झांसा का दौरा करके व्यापारियों व किसानों से खरीद प्रबंधों का जायजा लिया. इस दौरान खेल एवं युवा मामलों के मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि किसानों और व्यापारियों को मंडियों में तंग करने वाले अधिकारियों की अब खैर नहीं होगी. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, जो भ्रष्टाचार या अपने निजी स्वार्थ के चलते किसानों और व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं.
व्यापारियों की शिकायत पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई और सख्त निर्देश दिए कि यदि किसी अधिकारी ने व्यापारियों को परेशान किया तो उसकी खैर नहीं. किसानों ने बताया कि लिफ्टिंग का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है, जिस पर मंत्री ने अधिकारियों को लिफ्टिंग के कार्य को तुरंत सुचारू करने के निर्देश दिए.
खेल मंत्री संदीप सिंह ने कुरुक्षेत्र की अनाज मंडियों का किया दौरा उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी बेवजह नमी के नाम पर किसानों को परेशान करता है तो उसकी शिकायत अधिकारियों से करें. यदि उनकी सुनवाई नहीं होती तो सीधे उनके नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. खेल मंत्री ने कहा कि किसान के पास रोजी रोटी कमाने के लिए सीजन के यही 15 दिन होते हैं, लेकिन जब किसान की जेब में पैसा आने का समय होता है तो अधिकारी भ्रष्टाचार के चलते किसान की मेहनत पर पानी फेरने का प्रयास करते हैं, लेकिन अब इसे सहन नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-पर्वतारोही रोहताश खिलेरी ने हिमाचल का माउंट फ्रेंडशिप पर्वत किया फतेह
उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों की सूची तैयार कर ली गई है. जल्द ही इसे सीएम मनोहर लाल के समक्ष रखकर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी. खेल मंत्री ने मंडी अधिकारियों को किसानों के लिए सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश भी दिए. खेल मंत्री की इस कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मच गया.