कुरुक्षेत्र: प्रदेश में एक बार फिर से बढ़ते कोरोनावायरस के बढ़ते आंकड़ो देखते हुए जिला प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया है. मास्क का प्रयोग न करने वाले लोगों पर प्रशासन की ओर से सख्त कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़े- सिरसा में दुष्यंत चौटाला को किसानों ने दिखाए काले झंडे
शाहाबाद एसडीएम कपिल शर्मा ने शाहबाद बराड़ा रोड पुल के नीचे आने जाने वाले वाहन चालकों द्वारा मास्क का प्रयोग न करने पर सख्त कार्यवाही करते हुए उनके चालान काटे. शाहाबाद एसडीएम कपिल शर्मा ने बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेशानुसार कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग न करने वाले लोगों के चालान किया जा रहे है.