हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हाईकोर्ट के आदेश का असर, लोग खुद हटा रहे कार से वीआईपी प्लेट

ब्लॉक समिति शाहबाद के वाइस चेयरमैन रिंकू चहल ने कोर्ट के आदेशों को का स्वागत करते हुए अपनी गाड़ी के आगे लगी वाइस चेयरमैन की नेम प्लेट को खुद ही उतार दी.

Block committee shahabad
नेम प्लेट हटाते लोग

By

Published : Feb 1, 2020, 8:44 PM IST

कुरुक्षेत्र: पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशों का सर्वाधिक झटका सियासी दलों के उन छोटे बड़े नेताओं को लगना शुरू हो गया, जिन्होंने अपनी सरकारी और गैर सरकारी गाड़ियों पर बड़े-बड़े अक्षरों पर पदनाम की पट्टियां लगाई हुई हैं.

ब्लाक समिति शाहबाद के वाइस चेयरमैन रिंकू चहल ने कोर्ट के आदेशों को का स्वागत करते हुए अपनी गाड़ी के आगे लगी वाइस चेयरमैन की नेम प्लेट को खुद ही उतार दी. उन्होंने बताया कि हालांकि इस आदेश के बारे में उन्होंने सोशल मीडिया और अखबारों से पता चला जिसके बाद उन्होंने अपनी कार से नेम प्लेट हटा दी है.

हाईकोर्ट के आदेश का असर, लोग खुद हटा रहे कार से नाम प्लेट

बता दें कि सरकार के आदेश के बाद लाल बत्ती तो पहले ही इन नेताओं की गाड़ियों से उतर गई हैं अब पदनाम पट्टिका को उतारने के आदेश कोर्ट से आ रहे हैं. हालांकि आदेश होने के बावजूद सरकारी और गैर सरकारी वाहनों पर पद नाम लिखे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- हिसार के राखीगढ़ी में सरकार बनाएगी आइकोनिक म्युजियम, आम बजट में वित्त मंत्री ने किया ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details