कुरुक्षेत्र: शाहाबाद पुलिस को हत्या के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मात्र 6 घंटे के अंदर हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान बिरखा धामला उर्फ विनोद पुत्र के रूप में हुई है. उप पुलिस अधीक्षक ममता सौदा ने बताया कि बीते दिनों एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी.
जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीमें गठित कर आरोपी की तलास शुरू कर दी और गुप्त सूचना के बाद बिरखा धामला उर्फ विनोद पुत्र आशा राम को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.