हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

शाहबाद विधायक रामकरण काला ने स्वास्थ्य विभाग को मुहैया कराई 15 पीपीई किट

शाहबाद के विधायक रामकरण काला ने स्वास्थ्य विभाग के जज्बे को सलाम किया. और इस दौरान शाहबाद स्वास्थ्य विभाग की सुरक्षा के लिए उन्हें 15 पीपीटी किट मुहैया कराई. साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. ताकि कोरोना वायरस को मात दी जा सके.

Shahabad MLA  distributed PPT kit to health department
शाहबाद विधायक रामकरण काला ने स्वास्थ्य विभाग को मुहैया कराई 15 पीपीटी किट

By

Published : Apr 29, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 9:38 AM IST

कुरुक्षेत्र: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा करने में लगा हुआ है. वहीं शाहबाद के विधायक रामकरण काला ने स्वास्थ्य विभाग के जज्बे को सलाम किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में काम करने वाले लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना प्रशासन और सरकार का कर्तव्य है.

वहीं इस कर्तव्य को निभाते हुए विधायक रामकरण काला ने मंगलवार को अपने निजी कोष से स्वास्थ्य विभाग की सुरक्षा के लिए 15 पीपीटी किट एसएमओ डॉ.रूपिंदर सिंह सैनी को मुहैया करवाई. इस दौरान उन्होंने 100 बेड के अस्पताल के लिए भवन निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी ली. वहीं विधायक रामकरण काला ने बताया कि कुरुक्षेत्र का सौभाग्य है कि इस जिले में कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.

शाहबाद विधायक रामकरण काला ने स्वास्थ्य विभाग को मुहैया कराई 15 पीपीटी किट

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार कोरोना वायरस की चैन को तोडऩे के लिए 3 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. उन्होने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहना चाहिए ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़िए:Exclusive- कोरोना महामारी से कैसे करें बचाव, जानें डॉ नरेश त्रेहान से
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग अपनी अपनी जान हथेली पर रखकर अस्पतालों में काम कर रहे हैं. इनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना प्रशासन और सरकार का कर्तव्य बनता है. उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए सामान की कमी नहीं होने दी जाएगी.

Last Updated : Apr 30, 2020, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details