हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कुरुक्षेत्र: खेल मंत्री संदीप सिंह ने बांटे हेलमेट, यातायात नियमों का पालन करने का दिया संदेश - Kurukshetra hindi news

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने शनिवार को पिहोवा में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटे. इस दौरान उन्होंने जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया.

Sandeep Singh has distributed helmets among people
हेलमेट पहनाते खेल मंत्री संदीप सिंह

By

Published : Feb 9, 2020, 7:45 AM IST

कुरुक्षेत्र: सड़क पर चलते समय हर व्यक्ति का जीवन कीमती है और सड़क पर जीवन की रक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है. यही बताने के लिए खुद हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह मैदान में उतरे.

कुरुक्षेत्र के कस्बे पिहोवा के मैन चौक पर राज्य मंत्री संदीप सिंह ने मोटरसाइकिल चालकों को अपने हाथों से हेलमेट वितरित किए और उन्हें हेलमेट पहनाए. इस दौरान उन्होंने जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया.

खेल मंत्री संदीप सिंह ने बांटे हेलमेट

संदीप सिंह ने लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया और लोगों को दुर्घटना से बचने के बारे में भी बताया कि हेलमेट पहनने से मोटरसाइकिल सवार सुरक्षित रहेगा. इस मौके पर लोगों में हेलमेट लेने के लिए अफरातफरी मची रही.

नए मोटर व्हीकल एक्ट पर पूछे गए सवाल के जवाब में संदीप सिंह ने कहा कि कुछ बातें जबरदस्ती नहीं प्यार से भी मनवाई जा सकती हैं. उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा. बता दें कि संदीप सिंह पिहोवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड दौरे से लौटीं 'वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर' रानी रामपाल, कृष्ण बेदी ने किया स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details