कुरुक्षेत्र: कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में कुरुक्षेत्र जिले में अपराध का ग्राफ भी पिछले 20 दिनों में नीचे आ गया है. आंकड़ों पर नजर डालें तो कुरुक्षेत्र में अपराध काफी कम हुए हैं.
लॉकडाउन में गिरा अपराध का ग्राफ
कुरुक्षेत्र जिले में पिछले 20 दिनों में लगभग 163 मामले दर्ज हुए हैं. जिसमें अधिकतर बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा नशे से जुड़े मामले दर्ज हुए हैं.
पिछले 20 दिनों में एटीएम की लूट की वारदात हुई थी जिसको पुलिस ने ट्रेस कर लिया है. वहीं, राजस्थान से ट्रक में लगभग साढे 4 क्विंटल चूरा पोस्ट और 1 किलो अफीम एयरफोर्स का स्टिकर लगाकर पंजाब ले जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. लॉकडाउन के दौरान सिर्फ यही दो बड़े मामले सामने आए हैं