कुरुक्षेत्र: टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic) में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women hockey team) देश वापस लौट आई है. सोमवार को दिल्ली में सम्मान समारोह होने के बाद अब महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी अपने-अपने घरों की तरफ रुख करेंगी जहां उनके स्वागत के लिए उनका परिवार तैयारियों में जुटा हुआ है. कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल (Hockey captain Rani Rampal) और खिलाड़ी नवजोत (Hockey player navjot kaur) के परिजन उनके इंतजार में पलकें बिछाएं बैठे हैं.
कप्तान रानी रामपाल के पिता ने ईटीवी भारत से हुई खास बातचीत में कहा कि हम अपनी बेटी का स्वागत बहुत धूमधाम से करेंगे. उन्होंने कहा कि जब रानी आएगी तो ढोल नगाड़े बजाकर उसका स्वागत किया जाएगा. रानी को खाने में राजमा चावल पसंद है तो उसके लिए राजमा चावल बनाए गए हैं. रानी रामपाल के पिता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो कभी लड़कियों को बोझ न समझें. आज हर वर्ग में चाहे वो खेल हो या फिर कोई और फील्ड, बेटियां बेटों से आगे निकल रही हैं.